आलोक कुमार राव

Follow On:

आलोक कुमार राव न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं। यूपी के कुशीनगर से आने वाले आलोक का पत्रकारिता में करीब 19 साल का अनुभव है। समाचार पत्र, न्यूज एजेंसी, टेलिविजन में काम करने के बाद ये डिजिटल न्यूज से जुड़े। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों में विशेष रुचि रखने के साथ-साथ जियो-पॉलिटिक्स एवं डिफेंस की स्टोरीज में भी इनकी खासी दिलचस्पी है। 2008 के मुंबई हमले और इसके कवरेज ने इनके सीखने के दायरे का विस्तार किया। खबरों को बारीकी से देखना-समझना और उनका विश्लेषण करना इनके पत्रकारिता पेश में रचा-बसा है। देश-दुनिया के हर बड़ी हलचलों और चुनावों पर इनकी नजर रहती है। करीब दो दशक से अधिक समय तक पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करते हुए इन्होंने डिजिटल समाचार जगत के तेजी से बदलते परिदृश्य की गहरी समझ विकसित की है। इनका रियल-टाइम न्यूज क्यूरेशन न केवल यूजर्स को जानकारी देता है, बल्कि उन्हें जोड़ता है और उनमें विश्वास भी पैदा करता है। गुणवत्ता से समझौता किए बिना बेहतर कंटेंट डिलीवरी के लिए ये जाने जाते हैं।

ऑथर्स कंटेंट

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited